फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- फतेहपुर, संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी सहायिका के 558 पदों की भर्ती के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर सात दिसंबर 2025 तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। लेकिन सर्वर खराबी के चलते गांव क्षेत्र के बहुत सारी महिलाएं आवेदन करने से वंचित रह गई हैं। शुक्रवार को विजयीपुर क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि सर्वर खराबी के कारण आवेदन करने से पात्र महिलाएं वंचित रह गईं। हवाला दिया कि अन्य जनपद जैसे गाजीपुर, रायबरेली, बदायूं, कासगंज, अयोध्या आदि जनपदों में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। कुछ जिलों में तो जनवरी 2026 तक आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। लेकिन फतेहपुर में अब तक आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई है। ज...