फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आंगनबाड़ी भर्ती की प्रक्रिया में अभी देरी हो सकती है। महिला अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन तो कराया जा चुका है। मगर अभी कई चक्रों का परीक्षण होना है। इसके बाद शासन के मापदंडो के आधार पर चयन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिस तरह से प्रक्रिया चल रही हैउससे नहीं लगता है कि इस माह में कार्य्त्रिररयों की नियुक्ति संभव हो सके। अप्रैल माह में नई कार्य्त्रिररयों को नियुक्ति पत्र मिल सकते हैं। आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है। वर्ष 2024 के मार्च में जो आवेदन मांगे गये थे उसी के आधार पर ही कार्य्त्रिररयों का चयन होना है। इसमें 4900 आवेदन कार्यक्रत्रियों के लिए किए गए थे। लोकसभा चुनाव के चक्कर में बीच में ही प्रक्रिया बाधित हो गयी थी। अब जो भर्ती की जा रही है नए मापदंडो क...