कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी निर्माण कार्य पूर्ण न करा पाने वाले बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि व सम्बंधित ग्राम प्रधान, सचिव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम ने ब्लॉकवार नियुक्त डायट मेंटर्स द्वारा विद्यालयों के भ्रमण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता में पाई गई कमियों के सुधार के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त किया। कहा कि डायट मेंटर्स, एआरपी एवं खंड शिक्षाधिकारी आपसी समन्वय व रणनीति बनाकर कार्य करें, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। संघर्षशील व मध्यम विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। सभी खण्ड शिक्षाधिकारी से कहा कि अपने ब्लॉ...