कौशाम्बी, अगस्त 2 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम की रहने वाली एक आवेदिका ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर आवेदन में कूट रचित दस्तावेज लगाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत डीएम मधुसूदन हुल्गी से करते हुए कार्रवाई की मांग किया है। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के वार्ड नं 15 भैरोनाथ की रहने वाली सरिता देवी पत्नी विजय कुमार ने शनिवार को डीएम से शिकायत किया। आरोप लगाया कि उसके मोहल्ले की एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर आवेदन किया है। सरिता देवी का आरोप है कि उक्त महिला ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाकर कूट रचित दस्तावेज लगाकर आवेदन किया है। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...