हजारीबाग, सितम्बर 17 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कोनहारा खुर्द पंचायत के मेरमगड्डा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सह नर्सरी स्कूल पारटांड़ आदिवासी टोला में 30 नौनिहालों के बीच पोशाक और सामग्रीयों का वितरण किया गया। मुखिया मुन्नी देवी व मुखिया प्रतिनिधि बिरेंद्र कुमार शर्मा की मौजूदगी में जूता, बोतल, बैग, ड्रेस, टंग क्लीनर, टूथ ब्रश, साबुन, नेलकटर आदि सामग्री का वितरण किया गया। मुखिया मुन्नी देवी ने बच्चों और उनके अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का प्रथम पाठशाला घर परिवार होता है। उसके बाद वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैठना, बोलना, खेलना, पढ़ना सिखाया जाता है। यहां उपस्थित अभिभावको से उन्होंने आग्रह किया कि आप अपने बच्चों की प्रगति चाहते हैं तो अभी से ही उन्हें उचित मार्गदर्शन दें। केंद्र में नियमित रूप से बच्चो...