फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नवाबगंज के आंगनबाड़ी केंद्र बरतल में वितरित किए गए पोषाहार में कीड़े निकले। इस पर लाभार्थी ने इसे वापस कर दिया। आईजीआरएस पर शिकायत होने के बाद हड़कंप मच गया और प्रभारी सीडीपीओ से जांच करायी गयी जिसमे कार्यकत्र्री की लापरवाही पायी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्त्रिरयों को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने का समय दिया है। नियत समय में पक्ष नहीं रखा जाता है तो मानदेय सेवायें समाप्त कर दी जाएंगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री विमलेश के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गयी थी। बरतल के संजीव कुमार ने शिकायत करते हुए कहा था कि उनके लाभर्थी को पोषाहार प्राप्त नहीं कराया गया। इसकी जांच प्रभारी सीडीपीओ की ओर से की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी को जो आख्या प्रस्तुत की गयी उसमें...