हजारीबाग, जून 26 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। बरसात में वज्रपात की घटनाओं को देखते हुए भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव ने डीसी को ज्ञापन देकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में तड़ित चालक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में छह वर्ष से कम आयु के नौनिहाल पहुंचते हैं। हजारीबाग जिले में वज्रपात की घटनाएं अधिक होती हैं। जिले के कई केन्द्र सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके एवं जंगल, पहाड़ से घिरे हैं। ऐसे में वज्रपात से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में तड़ित चालक का होना आवश्यक है। डीसी से उन्होंने केन्द्र के सभी नए एवं पुराने भवनों में शीघ्र तड़ित चालक लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...