गोपालगंज, जून 3 -- मांझागढ़।अंतराष्ट्रीय साइकिल दिवस पर मांझा में सभी ढाई सौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों व उनके अभिभावकों ने मतदाता जागरूकता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रखंड के प्रायः सभी केंद्रों व पंचायत भवनों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि चुनाव कार्य सम्पन्न होने तक विभिन्न अवसरों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रैली में प्रतिभा देवी, सुषमा देवी, रेणु देवी, विमला देवी, संजू देवी, मंजू देवी, बेबी देवी सहित सैकड़ों सेविकाएं, सहायिकाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे व अभिभावक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...