अररिया, नवम्बर 7 -- भरगामा। निज संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी परिपेक्ष में भरगामा प्रखंड के हरिपुर कला पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 112 पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका परमजीत सारथी की अगुवायी में सेविकाओं के द्वारा रंगोली, मेहंदी और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया गया तथा शत-प्रतिशत मतदान करने के जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर मौजूद माता एवं अन्य महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। इसलिए मतदान के दिन निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अपने मतदान केंद्र पर समय से आने का आग्रह किया गया । क...