बेगुसराय, अप्रैल 21 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे भूमि व भवनविहीन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन उपलब्ध करवाने के लिए भूमि व्यवस्था की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को सीओ प्रीति कुमारी, प्रभारी सीडीपीओ अंजना कुमारी एवं मनरेगा के पीओ मनीष कुमार झा की टीम ने प्रखण्ड क्षेत्र के भूमि व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया। अधिकारियों की टीम ने पंचायत प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर उनसे आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए मानक तीन डिसमिल जमीन की व्यवस्था कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया। जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखण्ड के कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्रों में से मात्र 3 आंगनबाड़ी केंद्र को ही अपनी जमीन और अपना भवन है। इनमें खोदावंदपुर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55, मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित आंगनबाड़ी कें...