मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सूबे के आंगनबाड़ी केंद्र वाले 8132 स्कूलों के परिसर में बाल मेला लगेगा। इस पर 16 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी। एक स्कूल 20 हजार तक खर्च कर सकेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले छह साल तक के बच्चों के प्राथमिक स्कूल में नामांकन के लिए यह पहल की जा रही है। बाल मेला में स्कूल के शिक्षक कक्षा एक में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। इसमें बच्चों की विभिन्न गतिविधियां भी कराई जाएंगी। इसका आयोजन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगा। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम को 'सपोर्ट टू प्री प्राइमरी' नाम दिया गया है। स्कूल के शिक्षक और आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका-सहायिका के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अभिभावकों को बच्चों ...