दुमका, दिसम्बर 11 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कठलिया पंचायत के लखनपुर पाहाडिया टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका चयन हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजन कुमार यादव के अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केंद्र लखनपुर में बैठक किया गया। जहा मुख्य रूप से महिला पर्यवेक्षाका रेखा देवी,पंचायत की मुखिया बिन्दुशील मरांडी,एएनएम आशा कुमारी,शिक्षक डीजेन पंजियारा,पंचायत समिति सदस्य प्रमिला टुडू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। पर्यवेक्षाका रेखा देवी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चुनाव में पोषक क्षेत्र के एकमात्र आवेदिका स्वेता देवी पति देबू पुजहर ने अपने आवेदन जमा किया। उनके दिए गए कागजातों को बारीकी से जचौपरांत उन्हें निर्विरोध सहायिका किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...