किशनगंज, मई 16 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। आइसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से नामांकित लाभुकों को योजनाओं के लाभ से लाभांवित लगातार जारी है। टीएचआर वितरण में पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) तकनीक से टीएचआर वितरण किया गया। एफआरएस तकनीक से टीएचआर लेने के लिए लाभूक स्वंय आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच रहे हैं। टीएचआर वितरण से पूर्व सेविका द्वारा पोषण ट्रैकर एप्पलीकेशन के माध्यम से एफआरएस तकनिक से फोटो वेरिफिकेशन एवं मोबाइल में ओटीपी लेकर टीएचआर वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में पारदर्शी तरीके से टीएचआर वितरण को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज नजर रखे हुए हैं। आईसीडीएस डीपीओ जीनत यास्मीन ने बताया कि जिले के एक प्रखंड को छोड़ कर सभी प्रखंड में गुरुवार को एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) से टीएचआर वितरण किया गया। एफआ...