बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो। तुपकाडीह सिनेमा हाल के पीछे कुरुक्षेत्र नगर में बने नये आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली , पानी और पक्की सड़क नहीं होने के कारण पोषक क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को वहां भेजना नहीं चाहते हैं। उनका कहना है हाल ही में विधायक के द्वारा डीएमएफटी मद से नया केंद्र बनाया तो गया लेकिन वहां तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। काम करने वाले संवेदक ने केंद्र के छत पर टंकी तो लगा दिया पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं की। बिजली भी नहीं है। जबकि सबसे जरूरी पानी बिजली है। अगर बोरिंग करवा दिया जाय तो समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकता है। इधर केंद्र की सेविका सावित्री देवी ने बताया बच्चों के लिए सेंटर में मेनू के हिसाब से रोज पोषाहार बनेगा। जिसके लिए पानी चाहिए। साथ ही कच्ची सड़क है जहां बरसात के दिनों में पहुंचना मुश्किल होगा। तत्काल पानी मिल...