दुमका, दिसम्बर 6 -- रानेश्वर। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पंचायत सचिव के अलावे महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थी। बैठक में पोषण वाटिका निर्माण की समीक्षा की गई। साथ ही पोषण वाटिका का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिया गया।। ज्ञात हो कि योजना अंतर्गत प्रखंड के 34 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका निर्माण का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसमें से 20 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका निर्माण हो चुका है। शेष 14 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र में जल्द पोषण वाटिका निर्माण कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश पंचायत सचिव एवं महिला पर्यवेक्षिका को दी गई। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका,पंचायत सचिव,जेई समेत अन्य मौजूद थे। - फोटो-5दुमका-210, कैप्सन...