चतरा, मई 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। विकास भवन स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण एवं बिजली कनेक्शन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अभियंता, जिला परिषद चतरा, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी चतरा, एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, चतरा उपस्थित थे। जिसमें पीएम जनमन के तहत बनने वाले 14 एवं एनआरईपी के तहत 38 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। जिला अंतर्गत सरकारी भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत आपूर्ति माह के अंत तक पूर्ण करने हेतु सूची कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को उपलब्ध कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...