मुंगेर, जुलाई 29 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। कहरा प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या 40 कबीरा चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 09 में आज सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आम महिलाओं तक पहुंचाना था। इस अवसर पर जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन एवं वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा बाल विवाह रोकथाम, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दहेज उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 15 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहे एनरोलमेंट ड्राइव में आ रही समस्याओ को मौके पर ही सुना गया तथा संबंध...