छपरा, जुलाई 27 -- दरियापुर।प्रखंड के बेला दलित बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 232 पर आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर जिला विधिक जागरूकता समिति द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में लोगों से हमेशा शांति बनाए रखने की अपील की गई।किसी भी मामले को स्थानीय स्तर पर मुखिया,सरपंच अथवा पुलिस के माध्यम से सुलझा कर आपसी प्रेम व भाईचारा बनाए रखने का आह्वान अधिकारियों ने किया। डिविजनल वेलफेयर अधिकारी ताराकांत ने दलितों को दलित एक्ट के तहत मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने की।इस कार्यक्रम में पीएसआई संजय कुमार,एलएस दुर्गावती कुमारी,एडवाइजर प्रमोद कुमार पंडित,मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा,सरपंच प्रतिनिधि विशाल श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...