फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बढ़पुर बाल विकास परियोजना के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर खासा बवाल हो गया। आईजीआरएस की जांच करने गयी बाल विकास परियोजनाधिकारी की केंद्र पर ही घेराबंदी कर ली गयी। एक कार्यकत्र्री के परिजनों ने सीडीपीओ से अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की कर दी। मामला जब बढ़ा तो सीडीपीओ कार से जैसे ही आगे बढ़ंीं तो बाइक सवारों ने उनका पीछा कर दिया। इस पर वह गेस्ट हाउस के निकट एक केंद्र में पहुंची जहां से जिला कार्यक्रम अधिकारी को फोन से सूचना दी। इस घटना से सीडीपीओ भयभीत हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़़ताल की और अभद्रता करने वाले लोगों को थाने में बुलाया। रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गयी है। पोषाहार को लेकर एक केंद्र की शिकायत आईजीआरएस पर की गयी थी इसकी जांच को सीडीपीओ, परियोजना के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची।...