औरैया, नवम्बर 15 -- एरवाकटरा विकासखंड की ग्राम पंचायत कुदरकोट स्थित लर्निंग लैब आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र पर शनिवार को फिर कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली। केंद्र पर ताला लटका रहा और मासूम बच्चे परिसर में बैठकर कार्यकत्री व सहायिका के आने का इंतजार करते रहे। शनिवार सुबह दस बजे तक न तो कार्यकत्री पहुंचीं और न ही सहायिका। बच्चे रोज की तरह केंद्र आए, लेकिन बंद दरवाजे देख परिसर में ही बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है, केंद्र के समय से न खुलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। मनमानी इतनी कि बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन भी समय पर नहीं मिलता। केंद्र पर तीन कार्यकत्री तैनात हैं, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार ये अक्सर देर से आती हैं। शनिवार को भी सवा दस बजे के बाद केंद्र खोला गया। कई दिनों में तो बच्चों को तैयार भोजन तक नहीं ...