खगडि़या, जून 3 -- खगड़िया। जिले के अलौली प्रखंड स्थित भिखारी घाट पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने की मांग स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलौली से की है। सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा पंचायत के भिखारी घाट ग्राम में वार्ड नंबर 10 में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध होने की बात बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कही है इसको लेकर विपिन कुमार ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी खगड़िया के यहां शिकायत दर्ज करने के उपरांत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलौली के द्वारा अपने पत्र में आवेदक से संबंधित उल्लखित करते हुए बताया कि आवेदक विपिन कुमार के द्वारा भिखारी घाट मौजा थाना नंबर 215 खाता 218 खेसरा 1301 रखवा लगभग एक बीघा से अधिक जमीन है। जो गैरमजरुआ किस्म का है। उक्त खेसरा को बिपिन कुमार के द्वारा अ...