अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी शीर्षक से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन बुधवार को टीकाराम कॉलेज में हुआ। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि पोषण और शिक्षा किसी भी इंसान के विकास के दो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पहलू हैं, और आप सभी 03-06 वर्ष के बच्चों के साथ इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं इसलिए आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास में आपकी महती भूमिका है, बच्चों के लिए बेसिक लर्निंग बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में आंगनबाड़ी बहनों की जिम्मेदारी केवल पंजीरी वितरण तक ही सीमित नहीं है। आधुनिक समय एवं शासन की मंशा के अनुरूप आपको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा ...