मऊ, नवम्बर 23 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक मुख्यालय पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी शीर्षक से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार हो गया। दोहरीघाट ब्लॉक के प्रथम बैच की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सीडीपीओ उषा यादव ने प्रमाण पत्र वितरण किया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीडीपीओ उषा यादव ने कहा कि कार्यकत्री के लिए आंगनबाड़ी केंद्र दूसरा घर की तरह होने चाहिए जहां वह पूरे मनोयोग से पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर सकें। कहा कि पोषण और शिक्षा किसी भी इंसान के विकास के दो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पहलू हैं, और आप सभी 03-06 वर्ष के बच्चों के साथ इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं इसलिए आपकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। बच्चों के शारीरिक और...