बोकारो, दिसम्बर 27 -- पेटरवार। बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार की ओर से प्रखंड के चरगी पंचायत के एटके में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को दो-दो सेट गर्म वस्त्र उपलब्ध कराया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए गर्म पोशाक को आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रेखा मुर्मू ने आंगनबाड़ी केंद्र में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे आदिवासी बच्चों को प्रदान किया। केंद्र के बच्चे गर्म पोशाक प्राप्त होने पर काफी खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...