बागपत, सितम्बर 11 -- खेड़की के आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण धीमी गति से होने पर सीडीओ ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही चालू माह में कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी है। कार्य पूर्ण न होने पर जुर्माना लगाने व दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। सिसाना गोशाला में भी सीडीओ को अव्यवस्थाएं मिली, जिस पर सीडीओ ने कार्रवाई की चेतावनी दी। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को खेड़की गांव में प्राथमिक विद्यालय एक में प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। यह केंद्र 2023-24 में स्वीकृत किया गया था, लेकिन बरसात के कारण लेंटर डालने का कार्य अभी नहीं हुआ है। बीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अंश के दो लाख रुपये के सापेक्ष मात्र 50 हजार रुपये ही ग्राम पंचायत की ओर से दिए गए हैं। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए स...