चतरा, अगस्त 14 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सविता सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को करनी एक आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 232 में गोदभराई की रस्म पूरी की गई। इस दौरान सुपरवाइजर शांति व करनी आंगनबाड़ी सेविका ने अपने पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिला मनीषा कुमारी की गोद भराई कराई। गर्भवती महिला मनीषा के आंचल में चावल, दाल, हरी सब्जी, फल, पौष्टिक आहार, शृंगार सामग्री आदि दी गई। सेविका सरिता देवी के द्वारा महिलाओं से गर्भ के दौरान होने वाली परेशानी व बचाव तथा स्वस्थ रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरी की जा रही गोदभराई की रस्म का जायजा पर्यवेक्षिकाओं द्वारा लिया गया। इस मौके पर सेवीका सरिता रिंकी रेखा मंजू रीना यशोदा बेबी कलावती प्रियंका रूपा समेत अन्य उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान...