औरैया, जनवरी 1 -- जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए 15 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अवकाश अवधि के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की नियमित उपस्थिति नहीं होगी। हालांकि इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्व की भांति करती रहेंगी। लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण, गृह भ्रमण, टीकाकरण, वीएचएसएनडी गतिविधियां, पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एफआरएस तथा लाभार्थियों का स्वा...