बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन सेविका और 11 सहायिका समेत 14 पद रिक्त हैं। बसेढ़तर (केंद्र संख्या 4), गौशनगर केंद्र संख्या 46 और 110 पर एक एक सेविका का पद रिक्त है। वहीं बसेढ़तर 4, गौशनगर 46, 110, चुहड़चक 7, बढ़िया 29, रामनाथपुर 36, मोगलाचक 42, सेखड़ा 61, मोहदीपुर 107, कबीरचक 104 और गोपालबाद केंद्र संख्या 113 पर सहायिका का पद रिक्त है। सीडीपीओ शिखा कुमारी सिंह ने बताया कि पद रिक्त रहने से केंद्र संचालन में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...