जमुई, जुलाई 24 -- झाझा । निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के कर्मा पंचायत में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 265 पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ संबंधी जांच की गई। बता दें कि पूर्व में भी प्रखंड के अन्य कुछ केंद्रों पर भी इसी तरह की जांच की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आर बी एस के टीम के द्वारा उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के लगभग 72 बच्चो की स्वास्थ्य जांच किया गया एक दो बच्चों को छोड़कर सभी स्वस्थ पाए गए। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नौशाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आंख, कान से बहरापन, हृदय रोग, विकृति, घेघा रोग, डीपीसीएन डिफसेसी, बच्चो का कान बहना, श्वास नली में इन्फेक्शन, टीबी, बच्चों की वजन व लंबाई की सघन जांच की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों...