फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में बाल विकास परियोजनाधिकारियो की ढील से लापरवाही बरती जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने मोहम्मदाबाद ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तो केंद्रों की हकीकत सामने आ गयी। कई केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति न के बराबर थी और कुछ पर बच्चे थे ही नहीं। एक केंद्र पर तो बच्चों के वजन में ही अंतर पाया गया। आंगनबाड़ी केंद्र ऊगरपुर में कार्यकत्र्री मनोरमा हाजिर नही हुयी। केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नही था। आगनबाड़ी केंद्र पट्टी खुर्द में कार्यकत्र्री सुनीता और सहायिका शशीपाल ड्रेस में ही थी। केंद्र पर तीन से छह वर्ष आयु के 52 बच्चों में महज 15 बच्चे थे। बच्चों का वजन कराया गया तो इसमें वजन पंजिका मेें जो वजन लिखा था और मौके पर लिये गय...