सीवान, दिसम्बर 9 -- हसनपुरा। नगर पंचायत व प्रखंड के संबंधित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को सेविकाओं द्वारा अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। इस दौरान सेविकाओं ने अपने पोषक क्षेत्र के छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को केंद्र पर आमंत्रित कर मीठा भोजन करा कर अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। वहीं इस दौरान दंपति को पूरक पोषाहार सबंधित जानकारी दी गयी। बताया गया कि छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को अब अतिरिक्त आहार जरुरी बताया। अतिरिक्त आहार के साथ कम से कम दो वर्ष तक या उससे अधिक समय तक मां का दूध भी पिलाना आवश्यक है। वहीं महिला सुपरवाइजर द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रहे अन्नप्रासन दिवस का जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...