मऊ, सितम्बर 25 -- मऊ। जनपद में एकीकृत बाल विकास सेवा (आइसीडीएस) के अंतर्गत संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 (एफएसएसएआइ) के लाइसेंस-पंजीकरण से आच्छादित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से सभी ब्लाक समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि ब्लाक समन्वयक स्वयं अपने अपने ब्लाक में आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का आनलाइन आवेदन करें, ताकि बिना किसी कार्यालय में जाए लाइसेंस पंजीकरण ईमेल के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राप्त हो सके। सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सुरेश मिश्र ने बताया कि यह पहल बाल विकास सेवा पारदर्शिता और गुणवत्ता में वृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले प...