किशनगंज, फरवरी 23 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने गर्भवती, धात्री, कुपोषित, अतिकुपोषितो बच्चों को मिलने वाले टीएचआर (सूखा राशन) वितरण में धांधली हो रही है। नियमानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने निर्धारित मात्रा में सूखा राशन (टीएचआर) वितरण किया जाना है लेकिन किशनगंज में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर धांधली बरती जा रही है। लिहाजा आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने वितरित होने वाले टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण में लाभुक को सही मात्रा में नहीं मिल रहा है। शनिवार को कई केन्द्र के बाहर लोगों ने लाभुकों ने कथित तौर पर सही मात्रा में टीएचआर नहीं देने की बात कही। बता दें कि हर लाभुक को चावल, मुंग दाल, सोयाबीन, नमक, तेल, मशाला देना है लेकिन अधिकांश केंद्रों पर चावल, मंसूर दाल, सोयाबीन देकर खेल किया जा रहा था। वह भी न...