गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम। जिला स्तर पर अक्षय तृतीया के उपलक्ष में बाल विवाह रोकने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जागरुकता मुहिम चलाई जा रही है। गुरुवार को चक्करपुर गांव में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मुनेश की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसमें अनुपमा व पार्षद कुणाल यादव उपस्थित रही। परियोजना अधिकारी मुनेश ने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में बाल विवाह आयोजित करने के लिए अक्षय तृतीया का अवसर चुना जाता है, जो न केवल एक प्रतिगामी सामाजिक प्रथा है, बल्कि निषेध के तहत अवैध भी है। ऐसे में जिला के 1033 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर द्वारा जनजागरण मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें विभिन्न जागरुकता गतिविधियों से आमजन को इस कुप्रथा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन में गांव च...