जहानाबाद, नवम्बर 7 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को आईसीडीएस की ओर से गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई, जिसमें चावल, गुड़, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे। महिलाओं को उपहार स्वरूप पोषण की थाली भी दी गई। इसमें सतरंगी थाली और अनेक प्रकार के पौष्टिक पदार्थ शामिल थे। चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गयी।गर्भवती महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता और महत्व के बारे में जानकारी दी गई। गौरतलब हो कि प्रत्येक माह के 7 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई दिवस का आयोजन किया जाता है। गोद भराई रस्म में पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं एवं अन्य महिलाओं ने भाग लिया।...