जहानाबाद, सितम्बर 19 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों पर छ: माह पूर्ण कर चुके शिशुओं को पोषण पखवाड़ा का तहत अन्नप्राशन योजना के अंतर्गत पका हुआ भोजन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा दूध से बने खीर एवं अन्य सुपाच्य अनाज का सेवन कराया गया। आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के वैसे सभी बच्चे जो 6 माह पूर्ण कर लिए हैं उन्हें विशेष रूप से चिन्हित कर उन्हें कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया जिसमें पूरक आहार के साथ बेहतर पोषणयुक्त भोजन के साथ-साथ बच्चों को चम्मच एवं कटोरी भी संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराया गया। मौके पर सेविकाओं के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को पूरक पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं ...