सासाराम, नवम्बर 19 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। वहीं छह माह आयु पूरी कर चुके बच्चे को अन्नप्राशन दिवस पर खीर खिलाई गई। आंगनबाड़ी केंद्र शिवोबहार दो सीमा देवी, मटहवा टोला बलिहार दो सुनीता कुमारी, बारून तीन प्रीति कुमारी सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की सलाह दी गई। माताओं से बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने, समय से उनका वजन कराने, उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने और बीमार होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी गई। मौसम अनुकूल बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही गई। साथ हीं माताओ को बताया गया कि अन्नप्राशन संस्कार छठे या सातवें माह में किया जाता है। छठे या सातवें माह के बाद शिशु को मां के दूध के साथ-साथ बेहतर...