जहानाबाद, जनवरी 19 -- मेहंदिया, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों को पहली बार ऊपरी आहार के रूप में खिचड़ी, दलिया, फल खिलाया गया। साथ ही माता-पिता को बच्चों के सही पोषण, स्वच्छता व नियमित खान-पान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। ताकि कुपोषण दूर हो और बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। इस बावत सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों को मां के दूध के साथ-साथ पौष्टिक पूरक आहार दिया जाता है। माता को संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित टीकाकरण के महत्व के बारे में भी बताया जाता है। बच्चों को सही पोषण देकर कुपोषण से बचाना और स्वस्थ भविष्य की नीव रखना इसका मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रो पर रंगोली पोस्...