भभुआ, अप्रैल 19 -- रामपुर। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 माह की आयु पूरी करने वाले शिशुओं का शनिवार को अन्नप्राशन कराया गया। उनके स्वजनों को शिशुओं का स्तनपान कराने के साथ अनुपूरक आहार उपयोग करने की जानकारी सेविकाओं द्वारा दी गई। बताया गया कि प्रखंड में बाल कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बाल कुपोषण को कम करने में अनुपूरक आहार लाभदायक होगा। छह माह तक शिशु का वजन लगभग दोगुना बढ़ जाता। एक वर्ष पूरा होने तक वजन लगभग तीन गुना एवं लंबाई जन्म से लगभग डेढ़गुना बढ़ जाती है। दो वर्षों में तंत्रिका प्रणाली एवं मस्तिष्क विकास के साथ सभी अंगों में शारीरिक व मानसिक विकास तेजी से होता है। बाइक चोरी मामले में दो आरोपित धराए भभुआ। स्थानीय थाने की पुलिस ने पटेल चौक से बाइक चोरी मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। प्रभारी थ...