बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए भूमि की व्यवस्था में उदासीनता बरती जा रही है। इसके कारण प्रखंड के अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र को न तो अपनी जमीन उपलब्ध हो रही है और न ही अपना भवन बन रहा है। इस कारण से अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र किराए के निजी कमरों व दरवाजों पर संचालित किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड में संचालित कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्रों में से कई आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन नहीं है। प्रखंड के मात्र तीन आंगनबाड़ी केंद्रों को ही अपना भवन है। इसमें मेघौल पंचायत के दो एवं खोदावंदपुर पंचायत के एक आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। प्रखंड क्षेत्र के सात आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे हैं। जबकि, तीन आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत के सामुदायिक भवन में संचालित किए जा रहे हैं। शेष बच...