लखनऊ, सितम्बर 2 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गोद लिए गांवों के विद्यालयों के बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। स्कूल स्तर पर चित्रकला, कहानी कथन व भाषण प्रतियोगिता हुई। जिसमें विश्वविद्यालय के गोद लिए अलग-अलग विकासखंडों के पश्चिम गांव, दुग्गौर, दिगोई, दुर्जनपुर, रैथा और रैथा जूनियर विद्यालयों के करीब छह सौ से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय की पत्नी सरोज पाण्डेय ने पश्चिम गांव और रैथा में आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर छोटे बच्चों से संवाद किया। कई बच्चों ने न केवल उन्हें अपना पूरा नाम बताया बल्कि देश के प्रधानमंत्री का नाम और कविता भी सुनाई। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से केंद्र की सुविधाओं की भी जानकारी ल...