शाहजहांपुर, अप्रैल 11 -- डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा व जिला पोषण समिति बैठक की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर नियमित उपस्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन की स्थिति,3-6 वर्ष तक बच्चों की उपस्थिति, पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत लाभार्थियों के मोबाइल नम्बर प्रमाणीकरण, पीएफएमएस पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका का आधार एवं मोबाइल प्रमाणीकरण, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, हॉट कुक्ड मील योजना, आदि की समीक्षा की। डीएम ने जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका द्वारा अपना पीएफएमएस पोर्टल पर आधार एवं मोबाइल नम्बर प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है एवं पो...