बागपत, मई 31 -- ग्राम बावली निवासी प्रीति ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नियुक्ति के लिए रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि वह मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर चयनित हुई थी, इसके बावजूद उसे नियुक्ति से वंचित कर दिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, गांव के ही एक व्यक्ति ने नियुक्ति दिलवाने के नाम पर 1.5 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने अन्य अभ्यर्थियों से भी पैसा लिया है और दावा किया कि उसका डीपीओ कार्यालय से सीधा संपर्क है। पीड़िता जब दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंची, तो उक्त व्यक्ति वहीं मौजूद था। उसी समय अन्य महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए, लेकिन उसे जानबूझकर वंचित रखा गया। अब वह मेरिट में दूसरे स्थान पर रही एक युवती को नियुक्ति दिलाने की कोशिश कर रहा है। पीड़िता का आरोप है कि श...