अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- इंदईपुर। बसखारी ब्लाक में पोषण भी पढ़ाई भी की थीम पर आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ सीडीपीओ डॉ नीरज कुमार पांडेय ने की। प्रशिक्षण में 100 आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों ने भाग लिया। प्रशिक्षक राहुल कुमार ने पोषण के साथ पढ़ाई की विधियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चे विद्यालय जाने के पूर्व आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाते हैं। उन्हें विद्यालय जाने में रुचि कैसे पैदा की जाए यह जानना आवश्यक होता है। सरकार की मंशा है कि छोटे-छोटे बच्चे जब खेल-खेल में गिनती और पहाड़ा और जीवन जीने की कला सीखेंगे, गाना गाकर नृत्य करके जब बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा तो बच्चों का पढ़ाई में भी मन लगेगा। इसलिए सरकार आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों को पोषण के साथ-साथ शिक्षा में महत्वपूर्ण भ...