अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य क्षमता संवर्धन के लिए अकबरपुर ब्लाक के ड्वाकरा हाल में चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को 'पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी सीडीपीओ बबिता सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण से कार्यकत्रियां दक्ष होंगी। 'पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके सिंह के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन गर्भावती व धात्री महिलाओं व जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों के देखभाल, कुपोषण चक्र, ईसीसीई गतिविधियां व दिव्यांगता के प्रकार विषय पर प्रशिक्षकों ने विस्तृत प्रकाश डाला। प्रभारी बाल विकास अधिकारी बबिता सिंह की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कार्यकत्रियों को कई बिन्दुओं पर आनलाइन प्र...