संतकबीरनगर, अप्रैल 9 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। सातवें पोषण पखवारे की शुरुआत के अवसर पर मंगलवार को आंगबाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया। अभियान की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए टिप्स दिए गए। नंदौर बाल विकास कार्यालय पर प्रशिक्षण के दौरान सीडीपीओ गरिमा पाण्डेय ने कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें चार प्रमुख विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाना है। जीवन के पहले एक हजार दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी, नागरिक माड्यूल का प्रचार-प्रसार, कुपोषण का प्रबंधन होगा। कहा कि कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार पोषण अभियान चला रही है। अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण ...