बरेली, नवम्बर 8 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की भर्ती के लिए दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि चयन में सर्वप्रथम पूर्व में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओं का समायोजन शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के तहत होगा। यदि कोई आंगनबाड़ी कार्यकत्री अथवा सहायिका शादी के पश्चात ससुराल में निवास कर रही है तो उसकी ससुराल के ग्राम सभा/वार्ड में समायोजन होगा। शहरी क्षेत्रों में पद रिक्त होने पर आरक्षण का ध्यान रखते हुये डीएम से अनुमोदन प्राप्त कर समायोजित किया जायेगा। सहायिका से कार्यकत्री के पद पर प्रमोशन के लिए सर्व प्रथम अपेक्षित न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। पांच वर्षों की नियमित सेवा के साथ आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रमोशन के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्य...