अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बाल विकास विभाग की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में किया। बैठक में चयन कार्यवाही की समीक्षा हुई, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 194 रिक्त पद तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 932 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर, विभाग को तत्काल चयन कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया गया। चयन मानक, पात्रता, निवास, एपीएल/ बीपीएल के मानकों तथा आवदेन पत्र ऑनलाइन भरने के सही तरीकों को भी, सार्वजनिक सूचना जारी कर प्रचारित-प्रसारित कराने को निर्देशित किया गया है। चयन की कार्यवाही सात दिनों के भीतर प्रारम्भ करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। अयोध्याधाम के नवीन स्वीकृत 70 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई और निर्माण कार्यों की गत...