कुशीनगर, जून 4 -- कुशीनगर। सुकरौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पगरा निवासी निखिल कश्यप ने जनसुनवाई सीएम पोर्टल पर और डीएम तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पुष्टाहार सामग्री न देने का आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर आरोप लगाया है कि वह लाभार्थियों में पोषाहार व अन्य सामग्रियों का वितरण नहीं करती। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी रिन्की देवी वर्ष 2024 में गर्भवती महिला धात्री रही है। पत्नी व आठ माह की बेटी काव्या को ग्राम सभा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा आज तक पुष्टाहार खाद्य तेल, दाल, चावल, गेहूं आदि नहीं दिया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकरौली और जिला कार्यक्रम अधिकारी से शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। कोई भी लाभार्थी खाद्य सामग्री व पुष्टाहार मांगता है तो कार्यकत्री उससे गाली गलौज कर मार पीट करने पर आमादा हो जाती है।

हिंदी...