हमीरपुर, मई 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। आंगनबाड़ी भर्ती में व्यापक पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायतों की जांच के बाद अब गाज गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले चरण में अभ्यर्थियों से फोन पर भर्ती के नाम पर रुपयों की मांग करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दोषी मानते हुए पद से बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग के कनिष्ठ लिपिक को निलंबित किया गया है। सुपरवाइजर, सीडीपीओ और प्रभारी डीपीओ को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए कार्रवाई के लिए विभागीय निदेशक को पत्र लिखा गया है। इस कार्रवाई ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार को उजागर किया है। अभ्यर्थी से भर्ती कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का वायरल हुआ था ऑडियो बीते माह जनपद में 163 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती हुई थी। जिन्हें समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र भी बांट...